आजमगढ: सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन में विपक्षी दलों के समर्थन के बावजूद भी आज भारत बंद का क्षेत्र में कोई खास असर नहीं दिखा। सामान्य दिनों की तरह बाजार में चहल कदमी रही। प्रतिदिन की भांति दुकानें भी खुली और आम जनमानस का सड़कों पर आवागमन गाड़ियों का आना जाना लगा रहा। इस दौरान उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी सहित थाने की पुलिस और पीएसी ने क्षेत्र में भ्रमण जारी रखा जिससे कहीं भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घट सके। मंगलवार को जहां अतरौलिया बाजार में बंदी रहती है। उसके बावजूद भी दुकानें खुली इन लोगों ने खरीददारी किये। उप जिलाधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए किसानों के समर्थन में राजनीतिक दलों द्वारा जो भारत बंद का आह्वान किया गया है उससे किसी प्रकार से आम जनता को कोई परेशानी ना हो कानून व्यवस्था प्रभावित ना हो इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन चौकस है और बंद का कोई खास असर नहीं है।