अतरौलिया गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस को बनाने वाली कार्यदाई संस्था दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड का पावर प्लांट अतरौलिया थाना क्षेत्र के मदियापार स्थित बसावन पट्टी में वहां के किसानों की उपजाऊ खेत 3 वर्ष के लिए लीज पर ली थी। कार्य समाप्त न होने की दशा में 1 दिसम्बर 22 से 30 नवम्बर 2024 तक का फिर से अनुबंध किया गया, और शर्तों के अनुसार बढ़े हुए समय का भुगतान जनवरी माह में ही अग्रिम रूप में करना था, मगर कार्यदायी संस्था द्वारा 30 मई 2024 तक का भुगतान किया, किसानों का आरोप है अनुबंध के अनुसार कंपनी नहीं दे रही है रूपए, कंपनी का कार्य हुआ समाप्त ऐसे में बिना भुगतान किए ही भाग जाएगी कंपनी अब समय का भुगतान हुआ वह आज समाप्त हो रहा है। मगर अब भी कार्यदय संस्था का काम उक्त जमीन पर चल रहा है । बकाया भुगतान को लेकर किसान कंपनी के अधिकारियों से पिछले कुछ महीनो से मांग कर रहे थे, मगर कंपनी के अधिकारियों ने काम समाप्त होते देख किसानों की माग को अनसुना कर दे रहे थे। शुक्रवार को किसान आक्रोशित हो कर पावर प्लांट पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया । काम रुकवाने की सूचना जैसे ही दिलीप बिल्डकॉन के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिहर सिंह को हुई तो हरिहर सिंह व एस एन सिंह तथा स्थानीय पुलिस पहुंचकर किसानों को लिखित आश्वासन देकर किसानों को शान्त कराए। बसवन्ना पट्टी गांव निवासी सूर्य प्रकाश यादव चंद्रजीत यादव आलोक यादव आदि लोगों का आरोप है, कि कंपनी अनुबंध के अनुसार किसानों का भुगतान कर रही थी लेकिन इस बार 30 मई 2024 तक का ही भुगतान किसानों का किया गया, जबकि इसके लिए कई बार तहसील पर भी किसानों द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए। अभी भी किसानों का 6 महीने का भुगतान नहीं किया गया। प्रोजेक्ट मैनेजर हरिहर सिंह ने बताया कि अनुबंध के अनुसार किसानों का भुगतान किया जा रहा है, अभी 30/ 11 /2024 तक अनुबंध है। 30 मई 2024 तक पेमेंट कर दिया गया है एक या दो हफ्ते में सभी पेमेंट करवा दूंगा। हम लोग लगे हैं एक हफ्ते में किसानों का भुगतान कर दिया जाएगा। अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ आजमगढ़