आजमगढ़ : तरवां थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव के सिवान में स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर में स्थापित प्रतिमाएं चोरी हो गई है। मंदिर से प्रतिमाओं के चोरी होने से गांव में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ग्रामीण चोरी गई प्रतिमाओं को जहां अष्ट धातु की बात रहे है तो वहीं पुलिस का कहना है कि प्रतिमाएं पीतल की थी। बीबीपुर गांव के सिवान में लगभग 200 वर्ष पूर्व बाबा नरसिंह दास द्वारा राम जानकी मंदिर की स्थापना की गई थी। बाबा नरसिंह दास की कोई संतान नहीं थी। जिसके चलते इन्होंने अपनी पूरी जमीन इसी मंदिर के नाम कर दिया था। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर में अष्ट धातु की राम, सीता व लक्ष्मण की प्रतिमा स्थापित की गई थी। शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित प्रतिमाओं को चुरा ले गए। शनिवार की सुबह गांव के लोग पूजा-पाठ के लिए मंदिर पर पहुंचे तो प्राचीन प्रतिमाओं को गायब देख उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में मंदिर पर पूरा गांव जुट गया। सूचना पुलिस को दी गई तो तरवां थाना पुलिस के साथ ही सीओ लालगंज मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। गांव के ही कृष्ण बहादुर सिंह पुत्र स्व. राम प्रसाद सिंह ने घटना के बाबत अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है। वहीं एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरी गई प्रतिमा अष्ट धातु की नहीं बल्कि पीतल की थी। मंदिर में चोरी की घटना हुई है। जो प्रतिमाएं चोरी गई है वह पीतल की थी। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।