आजमगढ़ :परचून की दुकान पर गांजा बेचते समय 950 ग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़ : जिले के बरदह थाना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित इनाम या अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 22:12 2020 को उपनिरीक्षक राजबहादुर यादव , कांस्टेबल कृष्ण चंद्र गोपाल , मनोज कुमार तिवारी ,अमरनाथ शर्मा के साथ देखभाल करते हुए मुक्ति पुर बाजार में मौजूद थे. पुलिस बल अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण एवं रोकथाम के बारे में बातचीत कर रहे थे , उसी समय जरिए मुखबिर सूचना मिली की ग्राम नरबे में दारा सिंह परचून की दुकान के आड़ में गांजा पीने वालों को चुपके से नाजायज गांजा बेचता है .जल्दी करने पर उक्त व्यक्ति नाजायज गांजा के साथ पकड़ा जा सकता है. इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मुख्य को साथ लेकर मुक्ति पुर बाजार के ग्राम नरबे पहुंचकर मुखबिर खास को साथ लेकर दारा सिंह की दुकान की तरफ बढ़े . दुकान के पास पहुंचकर मुखबिर बेचने वाले व्यक्ति की तरफ इशारा करके हट गया. पुलिस बल द्वारा दारा सिंह के उनकी दुकान पर एकबारगी पहुंचकर दुकानदार को घेर लिया गया. जो अचानक पुलिस बल को देख कर आते हुए 13 के डिब्बा में से एक हरे रंग की पन्नी में रखे सामान को निकालकर दोनों हाथों के बीच में लेकर चादर के अंदर छुपा कर अपने घर के अंदर भागना चाहा, कि उसे उपनिरीक्षक बाहर आई की मदद से समय रहते पकड़ लिया गया. जिसके कब्जे से 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ .