आजमगढ़ ।। सगड़ी स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश को लेकर बुधवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर बने छह केंद्रो पर की गई। इस परीक्षा में कुल 2441 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सुबह 11.30 से 1.30 के बीच परीक्षा आयोजित की गई। प्रधानाचार्य एचएन पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीखा को लेकर जिला मुख्यालय के छह विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। सभी केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए थे। कुल 3668 बच्चों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। जिसमें 2441 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। 1227 बच्चे अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि शिब्ली इंटर कालेज पर 953, जीजीआइसी पर 475, डीएवी इंटर कालेज पर 626, एसकेपी इंटर कालेज पर 302 ,अग्रसेन बालिका इंटर कालेज पर 379 और सर्वोदय पब्लिक स्कूल पर 933 परीक्षार्थी आवंटित किए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर डायट के प्रवक्ता पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए गए थे। जिला पर्यवेक्षक एडीएम (प्रशासन) नरेंद्र सिंह परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मौके पर रहे।