अयोध्या: शादी का झांसा देकर अल्प वयस्क बालिका से दुष्कर्म , की दवा एसएसपी से मामले की शिकायत

अयोध्या: खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय अल्प वयस्क बालिका के साथ डेढ़ वर्ष तक दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है बालिका जब गर्भवती हो गई तो आरोपियों ने गर्भपात की उसे दवा खिलाई जिसके बाद तबीयत खराब होने पर परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई और उन्होंने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी पक्ष ने उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे से होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां दी गई तहरीर के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय दलित बालिका अपनी बहन और मां के साथ खेत पर काम करने जाती थी मां के बीमार होने पर वह अकेले ही काम पर जाने लगी जहां गांव के ही एक व्यक्ति ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और यह सिलसिला लगभग डेढ़ वर्षो तक चलता रहा बालिका के गर्भवती होने पर जब किशोरी ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाया तो उसने पहले गर्भपात कराने की शर्त रख दी और उसे लाकर दवा खिला दी गई जिसके बाद उसका गर्भपात तो नहीं हुआ लेकिन उसकी तबीयत खराब हो गई और अधिक रक्तस्राव के कारण जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो परिजन किशोरी को लेकर आरोपी के घर पहुंच गए और शादी का दबाव बनाने लगे जातीय भिन्नता होने के कारण आरोपी पक्ष ने शादी से इनकार करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़िता और उसके पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने दरवाजे से भगा दिया, आरोप है कि मामले में स्थानीय थाना खंडासा में शिकायत की गई और चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए कहा गया लेकिन पुलिस से टरकती रही ,थक हार कर पीड़िता के साथ पीड़ित परिवार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे से मिलकर पूरे मामले में कार्रवाई की गुहार की है. वहीं थानाध्यक्ष खंडासा नीरज सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है तहरीर प्राप्त होते ही उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी.

संवाददाता: पंकज तिवारी