अयोध्या: पटरंगा पुलिस ने भैंस चोरी व डकैती की योजना बनाते तीन को गिरफ्तार कर भेजा जेल

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने भैंस चोरी व डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव अपनी पुलिस टीम के साथ अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे थे।तभी मुखबिर द्दारा सूचना मिली कि कुछ सन्दिग्ध लोग पुरायं के जंगल के पास किसी के इंतजार में खड़े हुए हैं।सूचना मिलते ही पटरंगा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव,उपनिरीक्षक सुधीर कुमार व का0 राम कुमार यादव,मुकेश कुमार,पंकज कुमार,राम किसुन,रामाश्रय यादव,अभिषेक कुमार,संदीप कुमार,जीत बहादुर यादव,कमलेश यादव ने पुलिस टीम के साथ पुराय के जंगल में पहुंचकर भैंस चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी बना रहे तीन व्यक्तियों को एक पिकअप,एक मोटरसाइकिल व एक अदद देशी तमंचा व दो अदद जिंदा करतूस व एक अदद लोहे की राड व एक अदद डंडा के साथ घेर कर गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष पटरंगा विवेक कुमार सिंह बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी सगीर अहमद पुत्र सहजाद निवासी ग्राम हरिहर पुर बलैया कोतवाली रूदौली,राम सजीवन पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम रानी कटरा थाना टिकैतनगर जिला बाराबंकी,मोहम्मद फारूक पुत्र आबिद निवासी ग्राम हैदरगंज शहबाजपुर कोतवाली रुदौली को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से एक पिकअप यूपी 42सीटी 0724,एक अदद मोटरसाइकिल डीएल4एस एन डी9498,एक तमंचा 12 बोर दो जिंदा कारतूस 12बोर,एक अदद लोहे की राड व एक अदद लकड़ी का डंडा बरामद हुआ है।उन्होंने बताया कि इन सभी आरोपियों पर मुअसं 174/21की धारा 399/402/ व 175/21व धारा 3/25 आयुष अधिनियम पंजीकरण कर जेल भेज दिया गया है।

संवाददाता पंकज तिवारी