अयोध्या: पुलिया के नीचे बोरे में भरा मिला सड़ा गला शव, इनायत नगर पुलिस ने रातों-रात लगवा दिया ठिकाने

इनायत नगर थाना क्षेत्र के छिवली गांव के समीप जंगल के पास बनी पुलिया के नीचे बोरे में काट काट कर भरा गया शव मिलने से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने इनायत नगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को रफा-दफा करने की नियत से बोरे में काट काट कर भरे गए शव को ठिकाने लगवा दिया। इनायत नगर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को यह बताते हुए शव को दफना दिया गया कि यह किसी जानवर का शव है। पुलिस की कार्यशैली को देखकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है तथा चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। ग्रामीणों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को काट काट कर बोरे में भरकर पुलिया के नीचे साक्ष्य छुपाने की नियत से फेंक दिया गया था। जिसमें दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने इंसान के शव को जानवर का शव बताया उसके बाद रीति रिवाज के अनुसार दफन भी करवाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते मंगलवार की देर शाम जानवर चरा रहे स्थानीय लोगों ने पुलिया के नीचे से अजीब दुर्गंध फैलती देख इलाकाई पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणोंं का कहना है कि पुलिया की ईंटों में खून के छींटे पड़े हुए थे जिन्हें पुलिस ने तुड़वा कर गायब कर दिया। यही नहीं पुलिया के नीचे शराब की सीसी एवं फाइबर के गिलास भी मौके पर पुलिस को मिले थे जो अभी भी मौके पर ही विद्यमान हैं। जिसके बाद मौके पर पहुंची इनायत नगर पुलिस ने पहले यह कहते हुए लोगों को मौके से चले जाने को कहा कि यह किसी जानवर का शव है। फिर क्या था थोड़ी देर बाद अंधेरा होने के बाद क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर राकेश कुमार श्रीवास्तव, इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार बीट प्रभारी दरोगा शैलेश कुमार त्रिवेदी एवं पुलिस कर्मियों की टीम केे साथ मौके पर पहुंचेे तथा बोरे में भरेे मिले शव को पुलिसिया विधिक कार्यवाही करने के बजाए ठिकाने लगाने की जुगत में जुट गए। प्रभारी निरीक्षक ने आनन-फानन में रात्रि करीब 9 बजे थाने के पुलिस कर्मियों एवं साथ में लेकर मौके पर पहुंचे दो मजदूरों की मदद से पुलिया के बगल में बड़ा सा गड्ढा खोदवाया जिसमें बोरी में भरी लाश को दफन करवा दिया। इनायत नगर पुलिस की रात में की गई इस कार्यवाही के बाद बुधवार को सुबह भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और इनायतनगर पुलिस के कारनामों की चर्चा करने लगे।

संवाददाता पंकज तिवारी