मिल्कीपुर में चुनावी माहौल गरम हो चुका है. डिंपल यादव के रोड शो के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जनसभा को संबोधित किया और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने अखिलेश यादव के ट्वीट को लेकर उन्हें कड़ी फटकार लगाई और कहा कि समाजवादी पार्टी कभी नहीं सुधर सकती. उन्होंने कहा, “कहावत है कुत्ते की पूंछ कभी सीधी नहीं होती.”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तीखे हमले किए. उन्होंने मैनपुरी की दलित बेटी के साथ हुई नृशंस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता ने यह दरिंदगी की थी. उन्होंने अयोध्या में हुई हालिया घटना का भी जिक्र किया और कहा कि जांच में भी समाजवादी पार्टी का ही कोई दरिंदा निकलेगा.
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के पिछले दो महीनों के ट्वीट्स का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने महाकुंभ के खिलाफ बयान दिए हैं. उन्होंने बताया कि अब तक महाकुंभ में 34 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं और 74 देशों के राजनेता भी इसमें शामिल हुए हैं. योगी ने कहा कि जब पूरा विश्व इस आयोजन से अभिभूत हो रहा है, तब समाजवादी पार्टी को इससे पीड़ा हो रही है.
अयोध्या के विकास की चर्चा करते हुए योगी ने कहा कि 2016 में केवल 2,33,000 श्रद्धालु आए थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 16 करोड़ 11 लाख हो गई है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को सैफई के अलावा कुछ नहीं दिखता और सत्ता में आने पर वे केवल अपने परिवार के लिए काम करते हैं. मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या के चौमुखी विकास की बात करते हुए कहा कि आज अयोध्या विश्व की पहली सोलर सिटी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते अयोध्या में चौड़ीकरण और अन्य आवश्यक विकास कार्य नहीं हुए होते, तो आज अयोध्या इस तरह से श्रद्धालुओं को समाहित नहीं कर पाती.