खुद ब खुद नए पर हो जाएंगे फॉरवर्ड पुराने जीमेल अकाउंट के मेल

विश्व की टॉप मेल सर्विसेज में शामिल जीमेल में कई फीचर हैं जो शायद कभी इस्तेमाल भी न किये हों। ऐसा ही एक फीचर है आने वाले मेल को किसी दूसरे अकाउंट पर फॉरवर्ड करना। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीमेल अकाउंट पर आने वाले मेल ऑटोमैटिक ही किसी दूसरे अकाउंट पर फॉरवर्ड हो जाएं तो आइए जानते हैं।

क्या है ट्रिक्स
अगर आपने नया जीमेल अकाउंट बनाया है और चाहते हैं कि पुराने जीमेल पर आने वाले सभी मेल नए ईमेल पर प्राप्त हों तो इसके लिए पहले जीमेल अकाउंट में लॉग-इन करें। इसके बाद दाईं ओर सबसे ऊपर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद फॉरवर्डिंग ऐंड POP/IMAPपर जाएं। फॉरवर्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद kऐड ए फॉरवर्डिंग एड्रेसl पर जाकर वह मेल आईडी टाइप करें जिस पर आप मेल फॉरवर्ड करना चाहते हैं।
अगले स्टेप में नेक्स्ट और प्रोसीड पर टैप करें। ऐसा करने पर आपकी मेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन मेल आएगा। आपको उस वेरिफिकेशन मेल पर क्लिक करना होगा। अब आप वापस जीमेल अकाउंट सेटिंग पेज पर आएं और पेज रिफ्रेश करें। आखिर में Forward a copy of incoming mail toपर क्लिक करें, फिर सेव चेंजेज को सिलेक्ट करें। इस तरह से आपके जीमेल अकाउंट पर आनेवाले मेल दूसरे अकाउंट पर फॉरवर्ड हो जाएंगे। अगर आप इस फीचर को बंद करना चाहें तो स्टेप 2 के बाद फॉरवर्डिंग सेक्शन पर जाकर डिसेबल ऑप्शन पर क्लिक करके सेव चेंजेज करें। इस तरह से यह सेवा बंद हो जाएगी। यदि आप एक खास तरह के मेल ही फॉरवर्ड करना चाहें तो आपको एक फिल्टर क्रिएट करना पड़ेगा। यह फीचर केवल डेस्कटॉप पर ही चालू या बंद किया जा सकेगा। जीमेल के स्पैम फोल्डर में आनेवाले मेल फॉरवर्ड नहीं किए जा सकेंगे।

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g