इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आयोजन सितंबर में यूएई में होना है. लेकिन अब यह लगभग साफ हो चुका है इंग्लैंड के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. लिमिटिड ओवर्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में जगह बनाना बेहद मुश्किल होगा.
दरअसल, एरॉन फिंच उन खिलाड़ियों के फैसले पर हैरान हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. कमिंस और वॉर्नर समेत सात खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि बायो बबल की वजह से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.
फिंच ने पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से कहा, “यह मेरा निजी विचार है. मुझे लगता है कि उनके लिए आईपीएल के दूसरे भाग में खेलने को सही ठहराना मुश्किल होगा. क्योंकि आने वाले समय में टी20 वर्ल्ड कप और घरेलू सत्र के लिए कार्यभार काफी बढ़ेगा.”
यूएई में खेले जाएंगे आईपीएल 14 के बाकी बचे मुकाबले
स्थगित हुए आईपीएल के दूसरे भाग का आयोजन 18 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अबुधाबी में होना है जबकि टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है. फिंच ने कहा, “यह एक कठिन स्थिति है, जिसमें सभी को रखा गया है लेकिन व्यक्तिगत रूप से मुझे यह जानना मुश्किल होगा कि यह मानसिक रूप से और आपके परिवार पर कितना चुनौतीपूर्ण है. पैट कमिंस और डेविड वार्नर, यह उनके लिए एक लंबी योजना थी कि वे शुरू से ही इस दौरे पर नहीं जा रहे थे.”
आस्ट्रेलिया की टीम 28 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी, जहां वह पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी. इसके बाइ उसे दो से 10 अगस्त तक बांग्लादे दौरे पर पांच टी20 मैच खेलने हैं.
इससे पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से से हटने का एलान किया था. बीसीसीआई हालांकि आईपीएल के दूसरे सीजन से पीछे हटने वाले खिलाड़ियों की फीस में कटौती कर आगे बढ़ने के लिए तैयार है.