ऑस्ट्रेलिया ने 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप को जीत लिया

5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए मेजबान टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया।
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड ने 137 रन बनाए, जो किसी भी ICC वर्ल्ड फाइनल के रन चेज में बना सबसे बड़ा स्कोर रहा। उनसे पहले सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 765 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे।
विराट कोहली ने फाइनल में 54 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने इस वर्ल्ड कप को 765 रन के साथ खत्म किया। वह एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। दूसरे नंबर पर भारत के ही सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में सेंचुरी लगाई, जो उनके वनडे करियर की 50वीं सेंचुरी रही। विराट के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड हो गया, उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। जिनके नाम 49 वनडे शतक हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 बॉल पर शतक लगा दिया था। जो टूर्नामेंट इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। उनसे पहले साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 49 बॉल पर सेंचुरी लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2011 में 50 बॉल पर सेंचुरी लगाई थी।
ट्रैविस हेड ने वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के खिलाफ 120 बॉल पर 137 रन की पारी खेली। वह फाइनल के रन चेज में शतक लगाने वाले दूसरे ही खिलाड़ी बने। उन्होंने फाइनल में रन चेज करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हेड ने श्रीलंका के अरविंदा डि सिल्वा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1996 में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 107 रन की पारी खेली थी।
हेड का स्कोर ICC के किसी भी वनडे फाइनल के रन चेज का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वॉटसन ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाए थे।
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा विकेट लेने के साथ ही वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने महज 17 पारियां लीं, जो टूर्नामेंट इतिहास में सबसे तेज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 19 पारियों में 50 विकेट लिए थे।
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 397 रन का स्कोर बनाया था। यह वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच का सबसे बड़ा स्कोर रहा। इससे पहले, यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज था। न्यूजीलैंड ने 2015 के वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफा 393 रन का स्कोर बनाया था।
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 3 शतक की मदद से 428 रन बनाए थे। जो वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा। टीम ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे। टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में बेस्ट स्कोर 2007 में बरमूडा के खिलाफ आया था। तब टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में 413 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज में अपने पहले ही मैच में श्रीलंका के खिलाफ 428 रन का स्कोर बना दिया था। इस पारी में टीम के 3 प्लेयर्स ने सेंचुरी लगाई, जो वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ। साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन और ऐडन मार्करम ने शतक लगाए।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 597 रन बनाए। वह फाइनल में 47 रन बनाकर आउट हुए और इसी के साथ टूर्नामेंट में उनकी आक्रामक बैटिंग का सफर खत्म हुआ। वह एक वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में बतौर कप्तान 578 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में 3 सिक्स लगाए। इसी के साथ टूर्नामेंट में उनके 31 सिक्स भी हो गए। वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में 26 सिक्स लगाए थे।