होम टेस्ट में इंडिया विमेंस टीम का दबदबा जारी है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे दिन शनिवार को ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने दूसरी पारी की शुरुआत की और स्टंप्स तक 46 रन की लीड बनाई है। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खो कर 233 रन बना लिए हैं।
एनाबेल सदरलैंड 12 रन और एश्ले गार्डनर 7 रन बना कर नाबाद है। भारत की ओर से दीप्ती शर्मा और हरमनप्रीत कौर को 2-2 विकेट मिले।
टीम चौथे और आखिरी दिन 233 के स्कोर के आगे खेलना शुरू करेगी।दिन की शुरुआत में भारत ने 376/7 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। भारतीय विमेंस टीम ने पहली पारी में 406 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। दीप्ति शर्मा ने 78 रन और पूजा वस्त्राकर ने 47 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर को 4 विकेट मिले। जबकि एनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ को भी 2-2 विकेट मिले। स्पिनर जेस जॉनासन के 1 सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। ओपनर्स बेथ मूनी 33 रन और फोब लिचफील्ड 18 रन बना कर पवेलियन लौटी। तीसरे नंबर पर एलिस पैरी ने पारी संभाली और ताहलिया मैक्ग्रा ने उनका साथ दिया। दोनों प्लेयर्स के बीच 84 रन की पार्टनरशिप हुई। इस साझेदारी को स्नेह राणा ने एलिस का विकेट ले कर तोड़ा जिन्होंने 45 रन बनाए।
इस विकेट के बाद कप्तान एलिस हीली आई और मैक्ग्रा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। ताहलिया ने हाफ सेंचुरी जमाई और 73 रन की पारी खेली। वहीं, हीली 32 रन बना कर आउट हुई।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने पहली पारी में 157 रन की बढ़त बनाई। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 70 और पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। वस्त्राकर और दीप्ति के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हुई। ऑस्ट्रेलिया से ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर को 4 विकेट मिले।