वह ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मौजूदा सिरीज़ में खेले दो मैचों में अपनी पैनापन लिए गेंदबाज़ी से रविंद्र जडेजा की जगह को भरने में सफल हो गए हैं. अक्षर ने भारत को नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अपनी गेंदबाज़ी के कमाल से छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. भारत इस जीत से सिरीज़ में एक-एक की बराबरी में आ गया है. अब हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच से सिरीज़ का फ़ैसला होगा. बारिश के कारण आठ-आठ ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरोन फिंच और केमरून ग्रीन ने आक्रामक शुरुआत की. लेकिन अक्षर पटेल ने आते ही अपने पहले ओवर में अच्छी समझ का प्रदर्शन करके विराट कोहली की थ्रो पर फुर्ती दिखाकर केमरून ग्रीन को रनआउट किया और इसी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड करके तगड़ा झटका दे दिया. अक्षर पटेल ने अपने दूसरे ओवर में टिम डेविड को बोल्ड करके अपनी गेंदबाज़ी के झंडे गाड़ दिए. उन्होंने दो ओवरों में 13 रन देकर दो विकेट निकाले. मोहाली में हारे पहले मैच में भी उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया था और चार ओवरों में 17 रन देकर चार विकेट निकाले थे. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से यह तो साबित कर दिया है कि विश्व कप में वह जडेजा की कमी को नहीं खलने देंगे.अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, ”बल्लेबाज़ के खेलने के अंदाज़ को ध्यान में रखकर गेंदबाज़ी की लाइन और लेंथ पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास करता हूँ. साथ ही पावर प्ले में गेंदबाज़ी करते समय मेरी गेंद थोड़ी स्किड करती है और विकेट पर गेंद को रखने से मुझे सफलताएं मिलती हैं. मैं ज़्यादा ना सोचकर विकेट पर गेंदबाज़ी करने का प्रयास करता हूँ.”