पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी वापस ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा. हार के साथ भारतीय टीम का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने का मौका भी हाथ से निकल गया.भारत की ओर से रखे गए 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. डेब्यूटेंट बीयू वेबस्टर 39 और ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की जीत में स्कॉट बोलैंड का अहम रोल रहा जिन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लिए.
भारत की कुल बढ़त अभी 200 रन के आंकड़े से काफी दूर है लेकिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) की पिच से मिल रहे असामान्य उछाल से टीम मैच में बनी रहेगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए उसे यह मैच जीतना होगा. कृष्णा ने दिन के खेल के बाद कहा था कि पिच के कुछ हिस्सों से गेंद को परखना मुश्किल हो रहा है. गेंद कभी-कभी नीचे रह रही है. हमारे पास मैच में बने रहने का पूरा मौका है. हमें पर्याप्त उछाल हासिल कर बल्लेबाज को बल्ले की दोनों ओर से छकाना होगा और किनारा लगने पर कैच लपकने के लिए तैयार रहना होगा.