एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। बर्मिंघम टेस्ट में 281 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को के आखिरी दिन जीत के लिए 174 रन चाहिए। दूसरी पारी में टीम ने 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विनिंग शॉट लगाया। उन्होंने 9वें विकेट के लिए नाथन लायन के साथ 55 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप भी की। पहली पारी में 141 और दूसरी पारी में 65 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन के स्टंप्स तक तीन विकेट खो कर 107 रन बना लिए थे। मुकाबले में आखिरी दिन पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। खेल के आखिरी 2 सेशन में ऑस्ट्रेलिया को 67 ओवर में 174 रन बनाने थे, जबकि उनके 7 ही विकेट हाथ में थे।
209 रन पर टीम के 7 विकेट गिर गए, तब बैटिंग करने आए कप्तान पैट कमिंस के साथ एलेक्स कैरी क्रीज पर टिके थे। लेकिन 227 रन पर कैरी भी आउट हो गए। यहां कमिंस ने 9वें विकेट के लिए नाथन लायन के साथ 72 गेंदों पर ही 55 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।ऑस्ट्रेलिया टीम ने बर्मिंघम के मैदान पर अपना सबसे बड़ा टारगेट भी हासिल किया। इससे पहले टीम ने यहां 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 18 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर मिली हार का बदला भी ले लिया। 2005 में एशेज सीरीज के दौरान 282 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया करीबी मुकाबले में 2 रन से हार गई थी।
चौथे दिन 30 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे। आखिरी दिन पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। पांचवें दिन सीधे दूसरे सेशन से खेल शुरू हुआ। उस्मान ख्वाजा और स्कॉट बोलैंड ने पारी आगे बढ़ाई। 37वें ओवर में स्कॉट बोलैंड 20 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर आउट हो गए।
बोलैंड के विकेट के बाद तो ऑस्ट्रेलिया के बैटर्स टिक ही नहीं सके। ट्रेविस हेड 16, कैमरन ग्रीन 28, एलेक्स कैरी 28 और ख्वाजा भी 65 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान पैट कमिंस जब बैटिंग करने आए तब टीम को 72 रन चाहिए थे। कैरी के आउट होने के बाद टीम को 17 ओवर में 55 रन बनाने थे और उनके 2 ही विकेट बचे थे।
कमिंस ने निचले क्रम के बैटर नाथन लायन के साथ 72 गेंदों पर 55 रन की नॉटआउट पार्टनरशिप की और रोबिनसन की गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। कमिंस 73 गेंद में 44 और लायन 28 गेंद पर 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 28/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। चौथे दिन की शुरुआत जो रुट (0) और ओली पॉप (0) ने की। इंग्लैंड को दिन का पहला झटका पॉप के रूप में लगा। ओली पॉप 14 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने। कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया। इसके बाद नाथन लायन ने रूट को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।
रुट 46 रन बनाकर लियोन की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। इस तरह इंग्लैंड को 129 रन पर चौथा झटका लगा। रुट इस दौरान कुछ अजीबों-गरीब शॉट भी खेलते दिखे। उन्होंने रिवर्स स्कूप शॉट पर छक्का लगा दिया। उनके इस शॉट को देखकर कॉमेंटेटर और फैंस दोनों हैरान रह गए।
इंग्लैंड को पांचवां झटका भी लायन ने दिया। उन्होंने हैरी ब्रूक को 46 रन के स्कोर पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। लायन ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (20) और ओली रॉबिंसन (27) के विकेट भी लिए।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स (43) को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया। मोइन अली (19) जोश हेजलवुड का शिकार हुए। जेम्स एंडरसन (12) आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड की टीम टी-ब्रेक के ठीक पहले ऑलआउट हुई।
टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका डेविड वार्नर के रूप में मिला। वार्नर 36 रन बना कर ऑली रॉबिंसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 22वें और 26वें ओवर में इंग्लैंड के बॉलर स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटक लिए। पहले मार्नस लाबुशेन 13 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद स्टीव स्मिथ 6 रन पर आउट हो गए
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग्स जारी रखते हुए 386 रन पर ऑलआउट हो गई। उस्मान ख्वाजा ने 141 रन की शानदार पारी खेली। इंग्लैंड ने 7 रन की लीड से पारी की शुरुआत करते हुए दिन के अंत तक 2 विकेट खो कर 28 रन बना लिए है। जो रूट (0) और ऑली पोप (0) नाबाद स्ट्राइक पर है।
दूसरे दिन ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी के बल्ले से अर्धशतक निकला। दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खो कर 311 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 126 रन और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लिश टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट झटके और मोईन अली को भी दो सफलताएं मिली। जबकि एक विकेट कप्तान बेन स्टोक्स को मिला।