औरेया (बिधूना ) ब्लाक के अंतर्गत सराय महाजन निवासी चांदनी बानो पत्नी इमरान अली उम्र 25 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आशा बहु सत्यवती ने टोल फ्री नंबर 108 एम्बुलेंस पर इसकी सूचना दी। सीएचसी अछल्दा की 108 एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 32 ई जी 8840 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना की तरफ चलने लगी। रास्ते में चांदनी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। पायलट ब्रजेश कुमार ने बड़ी सूझबूझ के साथ एंबुलेंस को साइड में रोकर व ईएमटी संजीव यादव ने आशा बहू सत्यवती के साथ मिलकर एंबुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। चांदनी ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां पर जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं।