औरेया (बिधुना ) ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभहद निवासी नफीश पत्नी चांदनी देवी उम्र 26 साल के शाम लगभग 8 बजे अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आशा आरती देवी ने टोल फ्री नंबर पर 102 एम्बुलेंस पर इसकी सूचना दी। सीएचसी बिधुना की 102 एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 32 eg 0425 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी से पीड़ित चांदनी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधुना की तरफ चलने लगे। रास्ते में चांदनी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। पायलट जगवेंद्र सिंह ने एंबुलेंस को साइड में रोकी व ईमटी विकास सैनी ने आशा आरती देवी की मदद से एंबुलेंस मे ही 8:56 पे सुरक्षित प्रसव कराया। चांदनी ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां और बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं। कर्मचारियों द्वारा किये गये इस कार्य की प्रोग्राम मैेनेजर नितिन ज्ञान और eme सतेन्द्र एवं ब्रजमोहन ने भी खूब सरहना की और बताया की सभी जरुरत मंदो को आगे भी ऐसे ही समय से एंबुलेंस सेवा मिलती रहेगी!