औरेया ( एरवाकटरा) ब्लाक के अंतर्गत ग्राम हमीरपुर निवासी आरती देवी( 30)पत्नी सर्वेंद्र कुमार के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आशा रेखा देवी ने टोल फ्री नंबर पर 102 एम्बुलेंस पर इसकी सूचना दी। सीएचसी दिबियापुर की 102 एंबुलेंस गाड़ी संख्या, up- 32- eg – 0 798,तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी से आरती देवी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा की तरफ चलने लगे। रास्ते में आरती देवी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। पायलट कुलदीप कुमार ने एंबुलेंस को साइड में रोक लिया ई,एम, टी प्रदीप कुमार ने आशा रेखा देवी की सहायता से एंबुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। आरती देवी ने एक सुंदर बच्ची को जन्म दिया। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में मां और बच्चा दोनों को भर्ती कराया वहां पर डॉक्टर स्टाफ ने जच्चा बच्चा स्वस्थ बताया और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में मां और बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ है