औरैया: अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

औरेया: एरवाकटरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पखनगोई निवासी मनोज पत्नी नीतू उम्र 22 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी मनोज ने टोल फ्री नंबर पर 102 एम्बुलेंस पर काल की सीएचसी एरवाकटरा की 102 एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 32 eg 0798 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी से पीड़ित नीतू को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा की तरफ चलने लगे। रास्ते में नीतू को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। पायलट कुलदीप कुमार ने एंबुलेंस को साइड में रोकी व ईमटी प्रदीप कुमार ने मुन्नी देवी आसा की मदत से एंबुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। नीतू ने बच्चे को जन्म दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मां और बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं।