शक्ति पीठ महामाई माता के मेला प्रांगण में इस बार भी अष्टमी और नवमी को जन जाग्रति सेवा समिति नेशनल एन.जी.ओ. ने दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवम राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत जी एवम श्री नवीन कुमार दुबे जी आयकर निरीक्षक औरैया के द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओम शंकर चतुर्वेदी जी ने जन जाग्रति सेवा समिति की सेवाओं का विवरण बताया। प्रदेश सचिव सुमन चतुर्वेदी जी ने मातृ शक्ति का समिति में योगदान के बारे में बताया। स्वास्थ्य और शिक्षा में माता से बढ़कर कोई भी अच्छी सेवा नही कर सकता है।
संरक्षक श्री अवधेश शुक्ला जी ने मेला में आए भक्तो से निवेदन करके कहा कि जन जाग्रति सेवा समिति 2016 से निरंतर शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में अष्टमी,नवमी को अपनी स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करता है जिससे भक्तों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। प्रदेश सचिव अभिषेक पांडेय ने दवा वितरण में सहयोग किया। कानपुर से महिला कार्यकारिणी की वरिष्ठ सदस्य शिखा जी,राजीव ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर मरीजों की सेवा की।
जिला अध्यक्ष ममता चक ने आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में ब्लॉक अध्यक्ष चित्रा ग्राम अध्यक्ष पूजा , सदस्य पूजा सहित लगभग 70 महिलाओ और गुड्डू दुबे सहित 40 पुरुष ने प्रतिभाग कर सहयोग किया।