औरैया जिले में ऐरवा कटरा के मौजा रघुनाथपुर के गांव मुकटपुर स्थित सम्राट अशोक बौद्ध विहार में धम्म यात्रा के साथ सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर धम्म यात्रा के साथ सात दिवसीय बुद्ध कथा का शुभारंभ किया है . जिसमें भगवान बुद्ध से जुड़े जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला जायेगा. बता दें की यहां क्षेत्रवासियों के सहयोग से बुद्ध कथा का शुभारंभ किया गया है .
सवांददाता : रंजीत शाक्य