औरैया : Covid 19 महामारी के चलते राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Covid 19 महामारी राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम जनपद औरैया के बिधूना तहसील ग्रामीण क्षेत्र में गरीब, असहाय, निर्धन, भूखे जरूरतमंद कई परिवारों को राहत सामग्री वितरण की । आज देश में कोरोना महामारी ने गरीब लोगों का जीवन जीना संकट बना दिया और लोग भूखे रहने को मजबूर हो रहे हैं। इस संकट की घड़ी में गरीब असहाय निर्धन विकलांग, विधवा, बेरोजगारों की संस्था तिब्बतन बुद्धधिस्ट सेंटर सिंगापुर ने घर घर जाकर राहत सामग्री (आटा ,चावल,आलू, ८८किलो ,चीनी, प्याज,दाल,२२ किलो , तेल,नमक,११किलो,चाय पत्ती, मसाला, तीन डिटोल साबुन,५मास्क, एक किट) विभिन्न गांवों (कछपुरा,देवराव, कुचैली, तिलकपुर सरमेडी) मदद कर कार्य पूर्ण कर लिया है व पर्यावरण संरक्षण को लेकर संस्था बुद्धा लाइट एनवायरनमेंट सेविंग सोसायटी आफ इंडिया ने अपनी मुहिम को लेकर एक एक पौधा दान में दिए। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अशोक कुमार शाक्य व प्रबंधक व कार्यकर्ता टीम अंकित शाक्य, पुष्पेन्द्र शाक्य,रामशिव ,राज,सूरज शाक्य,वर्षा विद्यायांशी दीपिका शाक्य, श्रीमती पुष्पा देवी , राजेश कुमार शाक्य सिग्रेटरी व उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।