औरैया: सांस लेने में हो रही मरीज को दिक्कत 108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा बचाई गई जान

औरैया के 50 बेड औरैया: सांस लेने में हो रही मरीज को दिक्कत 108 एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा बचाई गई जान से सांस लेने में हो रही परेशानी वाले एक मरीज कैलाश नारायन पुत्र विद्याधर को डाक्टर के द्वारा मेडिकल कालेज सैफई इटावा के लिए रेफर किया गया तुरंत मौके पर् 108 की एम्बुलेंस पहुंची और रास्ते मे ईआरसीपी डॉक्टर और इएमएलसी ट्रेनर हरिकिशोर की सलाह लेते हुए ऑक्सीजन एवम मेडिकल उपकरणों का उपयोग करते हुए इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शशिकांत और पायलट विनय कुमार ने सुरक्षित मेडिकल कालेज सैफई इटावा में भर्ती करवाया और वहाँ पर मरीज के घर वालो ने एम्बुलेंस की बहुत ही सराहना किए।