औरैया :अंगुलिमाल जैसे दानव को इंसान बनाने का सामर्थ्य सिर्फ बुद्ध में था, मौजा बरौना कलाँ के मजरा रूपपुरा में चल रही बुद्ध कथा में कथा वाचक मनोज ब्लास्टर बोले

ब्लॉक ऐरवा कटरा के अंतर्गत मौजा बरौना कलाँ के मजरा रूपपुरा में चल रही विश्व को शांति का सन्देश देने वाले विश्व गुरु भगवान गौतम् बुद्ध की कथा का श्रवण लोग बड़े ही ध्यान से कर रहे हैं और बुद्ध के विचारों के ग्रहण कर उनके आदर्शों पर चलने की कोशिश भी कर रहे हैं. आज यहां कथा वाचक मनोज ब्लास्टर ने बताया वास्तव में भगवान तो गौतम बुद्ध ही थे जिनके अंदर दया और करुणा का भाव था , जिन्होंने अंगुलिमाल जैसे दानव को भी जीवन जीने का महत्व बताया और अपनी शिक्षाओ से फिर से नई जिंदगी जीने का अवसर दिया . भगवान बुद्ध वास्तव में इस दुनिया के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं. हर इंसान को भगवान बुद्ध के बताये ज्ञान के मार्ग पर चलने की जरूरत है. इस बुद्धकथा में जनता की भीड़ उमड़ रही है.