औरेया (अछल्दा ) ब्लाक के अंतर्गत सल्हूपूर निवासी श्रीकांती पत्नी हरीश चंद्र उम्र 20 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आशा बहु मीरा ने टोल फ्री नंबर 108 एम्बुलेंस पर इसकी सूचना दी। सीएचसी अछल्दा की 108 एंबुलेंस गाड़ी संख्या यूपी 32 ई जी 0192 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर एंबुलेंस पहुंच गई और जल्दी लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा की तरफ चलने लगी। रास्ते में रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने के कारण श्रीकांती को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बढ़ गई। पायलट हरीकांत ने बड़ी सूझबूझ के साथ एंबुलेंस को साइड में रोकर व ईएमटी जोगेंद्र कुमार ने आशा बहू मीरा के साथ मिलकर एंबुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। श्रीकांती ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा में भर्ती कराया जहां पर जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित व स्वस्थ हैं।