औरैया : एनसीसी के मेगा साइक्लोथान रैली  का बेला और बिधूना  में किया गया जोरदार स्वागत

एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने पर मेगा साइक्लोथान रैली असम की राजधानी गुवाहाटी से निकली है। महिला शक्ति का नारा बुलंद करते हुए रैली 1960 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 28 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी।
एनसीसी के मेगा साइक्लोथान साइकिल रैली का बेला और बिधूना में जोरदार स्वागत किया गया। साइक्लोथान में शामिल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया गया। बेला थाने और बिधूना पब्लिक कोलेज में अधिकारियों और सैन्य अधिकारियों ने उन्हें सम्मानित किया। यह रैली 28 जनवरी को नई दिल्ली पहुंचेगी। 
एनसीसी के 75 वर्ष पूरे होने पर मेगा साइक्लोथान रैली असम की राजधानी गुवाहाटी से निकली है। साइक्लोथान रैली रोज 100 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बुध वार को कन्नौज से औरैया पहुंची
ये जो मेगा साइक्लोथान रैली है ये नारी सक्ति को बड़ावा देती इसमे 14 गर्ल कैडिट को चुना गया जो की पोलूशन मुक्त भारत को दरशाने की कोशिश कर रहे है उसके साथ साथ यूथ फिटनेस पर भी जागरुक करने की कोशिश कर रहे है एक दूसरी टीमजो कि कन्या कुमारी से दिल्ली की तरफ चल रही है दोनों टीमों का मर्ज दिल्ली में होगा