औरैया:1 दिन की बच्ची, जिसकी आतें बाहर थी, ऐसी गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल 50 शैय्या से रिम्स सैफई, इटावा रेफर किया गया था। रास्ते में उसे ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराई गई। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ईएमटी पंकज कुमार ने ईआरसीपी डॉ शाक्य से परामर्श लिया और स्थिति को संभाला। साथ ही सैफई में बच्ची को सफलता पूर्वक भर्ती भी कराया। 108 एंबुलेंस चालक अरुण कुमार ने भी तत्परता दिखाते हुए तथा सावधानी के साथ पहुंचाने में सहयोग किया। प्रसूता सपना सिंह पत्नी उधम सिंह निवासी ग्राम जरहरुलिया ब्लॉक औरैया को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लेके जहां प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया जन्म के बाद बच्ची की हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया बच्ची को 108 की एंबुलेंस संख्या UP 32EG0181 द्वारा ले जाया गयामरीज के परिवारजनों ने दस्तक 24 से बात होने पर बताया गया कि बच्ची अभी भी भर्ती है और उसका ऑपरेशन होना निश्चित हुआ है। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने में भी उन्हें पूरी सहायता मिली।