औरैया: संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य केंद ऐरवा कटरा

औरैया: राज्य सभा सांसद माननीय गीता शाक्य  जी ने ऐरवा कटरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फीता काट कर  संचारी रोग नियंत्रण अभियान के जन जागरुकता।अभियान का शुभारंभ किया इस अभियान के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले में भ्रमण कर लोगों को संचारी रोग व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगी।

इस मौके पर जानकारी देते हुए ऐरवा  कटरा अधीक्षक माननीय डॉ मोहित कुमार ने बताया कि जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान पूरे महीने भर चलाया जाएगा। इस अभियान में लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, घरों के पास पानी इकट्ठा न होने देने, मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए स्वास्थ्य टीम की ओर से जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा , बाल विकास पुष्टाहार,   तथा शिक्षा विभाग का सहयोग प्राप्त है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करेगी। इस मौके पर  डॉ मोहित कुमार , डॉ महावीर फर्माशिस्ट आदेश कुमार , प्रदीप कुमार, अमित कुमार, प्रीति स्टाफ नर्स पूनम , रामसेवक  एम्बुलेंस स्टाफ आशा कार्यकर्ता आदि लोग  उपस्थित रहे।