औरैया:108 सेवा के कॉल सेंटर पर उपस्थित डॉक्टर से सलाह लेकर ई एम टी ने किया महिला गर्भवती का इलाज

औरैया:जिले के थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के ग्राम ब्रजराजपुर में महिला रानी देवी पत्नी राजवीर सिंह को तेज प्रसव पीड़ा होने पर उनके परिवारजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया तो सूचना पाकर निकट अस्पताल सीएचसी एरवाकटरा की 108 एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4715 तुरंत महिला के गांव के लिए रवाना हुई तथा समय रहते 108 एंबुलेंस गांव पहुंच गई वहां पहुंचकर एंबुलेंस महिला को बैठाकर अस्पताल के लिए जा रही थी तभी महिला को अत्यंत तीव्र पीड़ा होने लगी जिसको देखते हुए एंबुलेंस में कार्यरत हैं एम टी अनुपम त्रिवेदी ने 108 सेवा के कॉल सेंटर पर उपस्थित डॉक्टर अरविंद कुमार चतुर्वेदी से संपर्क कर उचित सलाह के साथ महिला का प्राथमिक उपचार किया तथा महिला को राहत होने के बाद महिला को सकुशल एवं सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में डॉक्टर की देखरेख में भर्ती कराया जहां महिला की हालत सही बताई गई तथा अस्पताल में एक कुछ क्षण रुकने के बाद महिला ने बच्चों को जन्म दिया और एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर अंकुश बाजपेई ने ईएमटी के इस कार्य की सराहना की और उत्कृष्ट कार्य एवं समाज सेवा की सलाह दी