औरैया : आज पूरे देश में ईएमटी दिवस (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन दिवस) मनाया जा रहा है। यह दिन उन साहसी और समर्पित ईएमटी कर्मियों को समर्पित है जो आपातकालीन चिकित्सा सेवा में अपनी निःस्वार्थ सेवा प्रदान करते हैं।आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा का अहम हिस्सा माने जाने वाले ईएमटी मरीजों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा और त्वरित इलाज उपलब्ध कराते हैं। सड़क दुर्घटनाओं, हृदयाघात, आगजनी और अन्य आपात स्थितियों में उनकी भूमिका जीवन रक्षक होती है।इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग एवं एम्बुलेंस अधिकारियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा गया है। जिसमें केक काटकर ईएमटी दिवस मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ईएमटी दिवस की शुभकामनाएं दीं एंबुलेंस अधिकारी पी.एम. अखिलेश कुमार ई.एम. ई. ब्रजेश कुमार एवं ट्रेनर रोहित कुमार द्वारा दिबियापुर में आयोजित समारोह में अच्छे व्यवहार और अच्छे कार्यों के लिए श्रेष्ठ ईएमटी कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी औरैया ने कहा, “ईएमटी कर्मी हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के अनदेखे नायक हैं। उनका समर्पण और सेवा भावना देश के लिए प्रेरणादायक है।”
औरैया:मनाया गया ईएमटी दिवस: एंबुलेंस आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
