निस्वार्थ भाव से सेवा करना और अपनी कर्तव्यों का सही निर्वहन करना हर एक कर्मचारी का दायित्व है ये यह घटनाएं बताती है अगर सेवा कर्तव्य पूर्ण निस्वार्थ भाव से है, व्यक्ति उन्नत और प्रशंसनीय हो जाता है तो पहली घटना में एक 21 वर्षीय महिला दीप्ती पत्नी रमन कुमार निवासी अजीतमल थाना अजीतमल को तेज प्रसव पीड़ा होने पर परिवरीजन महिला को लेकर अस्पताल सी एच सी अजीतमल पहुंचे जहां डॉक्टर द्वारा जांच कर बताया की महिला की स्थिति साधारण प्रसव के लिए नहीं है इसलिए महिला को तुरंत रिफर करना होगा और फिर डॉक्टर ने महिला को सैफई मेडिकल कालेज रिफर कर दिया और 108 पर कॉल करने की सलाह दीतो रमन ने 108 पर कॉल करने पर सी एच सी अजीतमल की 108 की एम्बुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4826 मौके पर पहुंची और मरीज को शिफ्ट कराया और सैफई के लिए निकल गए रास्ते में महिला की स्थिति गंभीर होने पर ई एम टी अमित कुमार ने एम्बुलेंस को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर फिर आशा विजय लक्ष्मी की सहायता लेकर लखनऊ स्थित डॉक्टर की सलाह और एम्बुलेंस में स्थित प्रसव उपकरण की सहायता से सफल साधारण प्रसव कराया फिर पायलट शिवप्रताप ने एम्बुलेंस को लेकर सैफई के लिए रवाना हो गए और अस्पताल पहुंच कर मरीज को भर्ती कराया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने मां और बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ बताए इस सेवा से खुश होकर परिवार के लोगों ने एम्बुलेंस कर्मचारियों के लिए प्रसन्नता जाहिर और धन्यवाद के साथ हुनर की तारीफ की