नकुल पुत्र राम बहादुर (13 साल)निवासी कछपुरा मुहल्ला बिधूना ने बोतल मे रखे रासायनिक पदार्थ पी लिया जिससे बच्चे की हालत बिगड़ गयी परिजन तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने हालत बिगड़ती देख सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बच्चे को शिफ्ट कराकर मेडिकल के लिए निकली ही थी बच्चे की हालत नाजुक होती ही जा रही थी तभी एंबुलेंस कर्मी राम नारायण ने लखनऊ स्थित इमरजेंसी रिस्पोंस फिजियन सेंटर बात करके बच्चे का उपचार किया सुरक्षित अस्पताल पहुचाया।
औरैया: बच्चे की रासायनिक पदार्थ पीने से हालत बिगड़ी ?
