बिधूना तहसील के ग्राम कुदरकोट में कोरोना का पहला मरीज मिला। जानकारी के अनुसार कुदरकोट कस्बे के रुरूगंज मार्ग पर एक 10 वर्षीय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित बच्चे को स्वास्थ्य विभाग की टीम औरैया जिला अस्पताल ले गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित बच्चा 8 दिन पहले इटावा जिले के भरथना क्षेत्र में अपने ननिहाल से लौटा था जिस का सैंपल लिया गया । बच्चे को कई दिन से बुखार की शिकायत थी। बच्चे की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कस्बे में हल्ला मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाम करीब 7:00 बजे के लगभग बच्चे को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल औरैया कोरोंटाइन सेंटर पर पहुंचाया। कुदरकोट कस्बे में कोरोना संक्रमित प्रथम मरीज की पुष्टि हुई है। बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से परिजन घबरा गए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिजनों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी तथा बचाव के समस्त उपाय अपनाने की अपील की। कुदरकोट पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह जी ने पहुंचकर मार्ग कौशल करवाया। तथा हॉटस्पॉट निर्धारित किया।ओर वाहनों तथा पैदल यात्रियों की आवाजाही रोकी।