औरैया : एंबुलेंस कर्मी ने बचाई वृद्ध की जान

आज सुबह औरैया के 100 सैय्या अस्पताल से दिबियापुर निवासी राजेंद्र पुत्र रूपलाल 65 वर्षीय वृद्ध को 100 सैय्या औरैया से कानपुर हृदय रोग संस्थान के लिए लेकर निकली एंबुलेंसकानपुर पहुँचने से पहले राजेंद्र के सीने में दर्द बड़ जाने से स्थिति गंभीर हो गयी एंबुलेंस में तैनात ईएमटी रवि यादव ने उपर्युक्त चिकित्सा उपचार एवम सी पी आर किया जिससे राजेंद्र सुरक्षित कर्डियोलोजी पहुँचे

जीवन रक्षक है सीपीआर

एक जीवन रक्षक तकनीक है और दिल का दौरा पड़ने में कारगर साबित होती है। दिल का दौरा पड़ने पर जब कोई बेहोश हो जाए और सांस नहीं आ रही है तो तुरंत सीपीआर देना चाहिए। सीपीआर के जरिये पीड़ित के शरीर में रक्त और आक्सीजन का संचार किया जा सकता है। आमजन भी यह प्रक्रिया अपनाकर पीड़ित की जान बचा सकते हैं।

Leave a Comment