औरैया: स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय एंबुलेंस कर्मी ने सुरक्षित कराया प्रसव

ऐरवा कटरा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर निवासी राखी पति ब्रज मोहन की प्रसव पीड़ा की सूचना पर पहुँची 102 एंबुलेंस जैसे ही प्रसूता को घर से स्वास्थ्य केंद्र की ओर लेकर निकली रास्ते मे ही तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई वैसे ही एंबुलेंस कर्मी विकास और जगवेंद्र ने परिजनों की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया राखी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया ।
एंबुलेंस में सुविधाएं-
ये एम्बुलेंस बीमार और घायल बच्चों के आरामदायक परिवहन के लिए अनुकूलित हैं। एम्बुलेंस सेवा रोग से प्रभावित बच्चे एवं मां को अस्पताल तक सुरक्षित और प्रभावी परिवहन के लिए आदर्श विकल्प है। इसमें सभी प्रकार की बाल चिकित्सा प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन दवाइयाँ हैं जो परिवहन की घटना के दौरान बच्चे को स्थिर करेंगी। इन एम्बुलेंस में पैरामेडिकल की एक ट्रैंड टीम होती है जो कि आपात कालीन चिकत्सा सुविधा देने में सक्षम् होती है।

Leave a Comment