औरैया: वरदान बनी एंबुलेंस कराया गया सुरक्षित प्रसव

औरैया ( सहार) ब्लॉक के अंतर्गत नराई निवासी विमलेश कुमारी पत्नी गोलू उम्र 26 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी आसा अनीता देवी ने टोल फ्री नंबर 108 एंबुलेंस पर इसकी सूचना दी सीएचसी सहार की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 4788 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर पर एंबुलेस पहुंच गई और जल्दी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सहार की तरफ चलने लगी रास्ते मैं विमलेश कुमारी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बड़ गई पायलट प्रमोद कुमार ने बड़ी सूझ बूझ के साथ एंबुलेंस को साइड में रोकर ब ईएमटी राजीव कुमार ने आसा बहु के साथ मिलकर एंबुलेंस मैं सुरक्षित प्रसव कराया पूजा ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया फिर सीएचसी सहार मैं भर्ती कराया जहां पर जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है