औरैया ( बिधूना) ब्लॉक के अंतर्गत उसराह निवासी ममता देवी पत्नी रक्षपाल उम्र 28 साल के अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी मरीज के परिजन ने टोल फ्री नंबर 108 एंबुलेंस पर इसकी सूचना दी सीएचसी की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 0189 तत्काल प्रभाव से प्रसव पीड़ा से पीड़ित के घर पर एंबुलेस पहुंच गई और जल्दी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बिधूना की तरफ चलने लगी रास्ते मैं ममता देवी को प्रसव पीड़ा बहुत अधिक बड़ गई पायलट सतेंद्र कुमार ने बड़ी सूझ बूझ के साथ एंबुलेंस को साइड में रोकर ब ईएमटी शिव मंगल ने एंबुलेंस मैं सुरक्षित प्रसव कराया ममता ने एक सुंदर बच्चे को जन्म दिया फिर सीएचसी बिधूना मैं भर्ती कराया जहां पर जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है
औरैया: एंबुलेंस बनी वरदान ईएमटी द्वारा कराया गया सुरक्षित प्रसव
