जिले के ब्लॉक सहार के गांव जिवा सिरसानी निवासी दीपू ने 108 पर कॉल करके बताया कि उसकी पत्नी ममता देवी को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके लिए उसे एंबुलेंस की आवश्यकता है सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार की एंबुलेंस यूपी 32 इजी 4788 तुरंत गांव के लिए रवाना हुई और गांव पहुंचकर ममता देवी को एंबुलेंस में शिफ्ट करा कर अस्पताल के लिए आ रहे थे तभी रास्ते में ममता देवी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसको देखते हुए एंबुलेंस चालक रजनीश कुमार ने एंबुलेंस को रोक दिया मरीज की स्थिति देखकर ईएमट राजीव कुमार ने आशा पूजा देवी की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया तथा बाद में जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां महिला एवं बच्चे सुरक्षित एवं स्वस्थ बताया गया तथा बाद में परिवार ने इस काम के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों का धन्यवाद दिया ।