औरैया : एंबुलेंस बनी वरदान ईएमटी द्वारा कराया गया सुरक्षित प्रसव

ऐरवाकटरा: जिले के ब्लॉक ऐरवा कटरा के गांव मानीकोठी निवासी मंगल सिंह ने 102 पर कॉल करके बताया कि उसकी पत्नी शांति देवी को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके लिए उसे एंबुलेंस की आवश्यकता है सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा की एंबुलेंस यूपी 32 इजी 0798 तुरंत गांव के लिए रवाना हुई और गांव पहुंचकर शांति देवी को एंबुलेंस में शिफ्ट करा कर अस्पताल के लिए आ रहे थे तभी रास्ते में शांति देवी को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसको देखते हुए एंबुलेंस चालक अवनीश कुमार ने एंबुलेंस को रोक दिया मरीज की स्थिति देखकर ईएमटी प्रदीप कुमार ने आशा नीलम की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया तथा बाद में जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां महिला एवं बच्चे सुरक्षित एवं स्वस्थ बताया गया तथा बाद में परिवार ने इस काम के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों का धन्यवाद दिया ।