औरैया: शासन द्वारा संचालित 108 एवं 102 एंबुलेंस मरीजों एवं जच्चा बच्चा के लिए वरदान सिद्ध होती हुई नजर आती है, चाहे सड़क सड़क दुर्घटना हो ,कोई गंभीर बीमारी या प्रसव पीड़ा होने पर सबसे पहले जो लोग हाजिर होते हैं ,वह है एंबुलेंस टीम l इसी टीम द्वारा आज जिले के एरवाकटरा ब्लॉक के गांव सराय कछवाहा निवासी पूरननाथ की पत्नी गजना देवी को प्रसव पीड़ा होने पर पूरन नाथ ने 108 कॉल सेंटर पर 108 एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल की तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा से 108 एंबुलेंस नंबर यूपी 32 इजी 4715 गाड़ी सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंच गई और प्रसूता को एंबुलेंस में शिफ्ट करा कर अस्पताल के लिए रवाना हो गई रास्ते में प्रसूता गजना देवी को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर 108 एंबुलेंस के चालक रोहित कुमार ने एंबुलेंस को रास्ते के किनारे पर रोक लिया और महिला के प्रसव पीड़ा के तेज होने पर ईएमटी अनुपम त्रिवेदी और आशा आरती देवी के साथ मिलकर अपनी सूझबूझ से सुरक्षित प्रसव कराया और प्रसव कराने के बाद महिला को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा में भर्ती कराया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं तथा परिवारिक जनों ने एंबुलेंस टीम का तहे दिल से आभार व्यक्त किया |