ऐरवा कटरा की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर के रहने वाले सतेंद्र फौजी इंडिया एयर फाॅर्स में तैनात है जिनका सपना है अपनी ग्राम पंचायत को एक आदर्श और शिक्षित ग्राम पंचायत बनाना हर घर शिक्षा का प्रसार करना इसी सोच को लेकर वर्ष 2018 में उन्होंने शिक्षित युवाओं की टीम के साथ अपनी ग्राम पंचायत के बच्चो के लिए एक प्रतियोगिता की शुरुआत की जिसका नाम रखा अब मेरी बारी जो साल में दो बार आयोजित की जाती है जिसका उद्देश्य बच्चो में शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट का प्रसार करना है और साथ ही दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जाता है जिसमे अच्छे अंक लाने वाले बच्चो को पुरुष्कार दिया जाता है इसी कड़ी में रविवार को इसका 6वाँ संस्करण सम्पन्न हुआ जिसमे सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया सफल हुए प्रतिभागियों को मैडल व पुरुस्कार देकर सतेंद्र फौजी व उनकी टीम ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की सीख दी और उनके अभिभावकों को भी बच्चो के प्रति सजग रहने की सलाह दी.प्रथम श्रेणी में रौनक,छोटू,उमा,रोशन,अमित,अनन्या, रोशनी, धनवंती शाक्य,निशा शाक्य,विकास व द्वितीय श्रेणी में सौरवी, सुकसेन्द्र, अलका,अंशू, शालिनी, आयुष,रंजना,अजबसिंह उदितशाक्य, अर्नव, अर्पित, अशित, राज,वहीँ तृतीय श्रेणी में सुजाता,शोभित,देव,प्रांशी,ख़ुशी,कपिल,आकाश,पियूष,रिषव,अरुणराठौर,हिमांशू,