औरैया : फिर गूंजी किलकारी,एंबुलेंस बनी जन्मस्थली

औरैया : जिले ब्लॉक सहार के गांव सारी निवासी मोहम्मद जाकिर 108 पर कॉल करके बताया कि उसकी पत्नी नगमा बानो को तेज प्रसव पीड़ा हो रही है जिसके लिए उसे एंबुलेंस की आवश्यकता है सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहर की एंबुलेंस यूपी 32 ईजी 4788 तुरंत गांव के लिए रवाना हुई और गांव पहुंचकर नगमा बानो को एंबुलेंस में शिफ्ट करा कर अस्पताल के लिए आ रहे थे तभी रास्ते में नगमा वानो को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी जिसको देखते हुए एंबुलेंस चालक हिमांशु मिश्रा ने एंबुलेंस को रोक दिया मरीज की स्थिति देखकर ई एम टी जगरूप सिंह सुनीता देवी की मदद से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया तथा बाद में जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां महिला एवं बच्चे को सुरक्षित एवं स्वस्थ बताया बाद में परिवार ने इस काम के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों का धन्यवाद दिया।