औरैया : हीट स्ट्रोक और हीट वेव से से लड़ने को तैयार 108 एम्बुलेंस, मिली बचाओ किट

पारा आसमान पर और जान हथेली पर,भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक से परेशान मरीजों को अस्पताल पहुंचने से पहले प्राथमिक उपचार देने के लिए तैयार एम्बुलेंस सेवा, भीषण गर्मी में हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के पहले ही प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। इसके लिए सभी 108 एंबुलेंस को हीट स्ट्रोक किट से लैस किया गया है। इसमें ओआरएस के पैकेट, कोल्ड पैक, आइस बॉक्स, ब्लू सीट, रेक्टल थर्मामीटर है। एंबुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर धीरज यादव और ई एम ई ब्रजेश कुमार और ऑडिटर मोहम्मद शोयब मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस गतिविधियों और गुणवत्ता की जाँच की और बताया कि हीट स्ट्रोक के मरीज को सबसे पहले घोल दिया जायेगा जिसमें ओआरएस दिया जायेगा जाएगा। और रास्ते में समय समय पर तापमान लिया जायेगा और हर 10 मिनट पर पेय पदार्थ देते हुए मरीज को कम समय में अस्पताल पहुंचाया जाएगा ।