मध्य प्रदेश में बसपा की नुक्कड़ बैठकों में गूंज रहा एट्रोसिटी एक्ट

मध्य प्रदेश की सभी 28 सीटों पर उपचुनाव लड़ रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की नुक्कड़ बैठकों में इस बार एट्रोसिटी एक्ट का मुद्दा गूंज रहा है। इस एक्ट को लेकर हुई हिंसा के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने का वादा पार्टी नेता कर रहे हैं। भाजपा के कार्यकाल में प्रकरण दर्ज होने और प्रकरण वापस लेने के कांग्रेस के वादे के बेदम होने के बाद परंपरागत मतदाता बसपा से आस लगाए बैठे हैं और भरोसा भी जता रहे हैं।

उपचुनाव की शुआत से ही बसपा ने इस बार बड़ी सभाओं की जगह नुक्कड़ बैठकों को महत्व दिया था। इनमें बसपा ने एट्रोसिटी एक्ट (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निरोधक अधिनियम) को लेकर हुई हिंसा के दौरान दर्ज मुकदमों को प्रमुखता से उठाया। बसपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पीडि़तों को यह भरोसा दिलाया कि पार्टी मजबूत स्थिति में आती है तो झूठे मुकदमों को वापस लिया जाएगा।
मालूम हो, भाजपा के कार्यकाल में एट्रोसिटी एक्ट में बदलाव के विरोध को लेकर हिंसा हुई थी और हजारों लोगों पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट जैसी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने इन प्रकरणों को वापस लेने का वादा किया था और लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा भी जताया था। हालांकि कांग्रेस ने मुकदमे वापस नहीं लिए। बहुजन समाज के लिए लंबे समय से काम कर रही बसपा परंपरागत वोटरों में इस मुद्दे पर भरोसा जीतने का दावा कर रही है। पार्टी नेता पिछड़ा वर्ग को 27 फीसद आरक्षण देने की बात भी बैठकों में कर रहे हैं।
बसपा नेताओं का कहना है कि दो अप्रैल 2018 में भाजपा सरकार के समय हुए दंगों में अनुसूचित जाति/जनजाति के हजारों लोगों पर झूठे प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें बड़ी संख्या युवाओं की है। छात्रावासों में रह रहे छात्रों को बिना किसी जांच के आरोपित बना दिया गया। कांग्रेस ने एक भी मुकदमा वापस नहीं लिया। लोग अदालतों के चक्कर लगा रहे हैं।
वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट 1989) के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। उसी वर्ष दो अप्रैल को अजा/जजा संगठनों ने भारत बंद किया था। देश में कई जगह हिंसा हुई और करीब एक दर्जन लोगों की जान गई। बाद में केंद्र सरकार ने कानून में संशोधन किया, लेकिन इस दौरान दर्ज प्रकरणों का मामला हल नहीं हुआ।
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि लोगों पर झूठे केस दर्ज करने से आक्रोश है। भाजपा ने केस दर्ज किए और कांग्रेस ने इन्हें हटाया नहीं। यह केस द्वेष भावना से लगाए गए थे। लोगों को भरोसा है कि यह काम बसपा करेगी। हमारा स्पष्ट मत है जिस किसी पर भी झूठे केस दर्ज किए गए हैं, उन्हें हटाया जाना चाहिए।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ