चीयर करने पहुंची अथिया, केएल राहुल के 2 कैच छूटे

IPL-16 में बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को उसी के घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया। राजस्थान चार साल बाद अपने घर में खेल रही थी।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में LSG के कप्तान केएल राहुल के 2 कैच छूटे। उन्हें कुल तीन जीवनदान मिले। राहुल को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी आथिया शेट्टी स्टेडियम पहुंची थी। वहीं, राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने सीजन का दूसरा सबसे लंबा सिक्स लगाया​​​। ​मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को पावरप्ले के दौरान 2 जीवनदान मिले। जायसवाल-होल्डर ने उनके कैच ड्रॉप किए। चौथे ओवर में संदीप बाॅलिंग कर रहे थे। पहली बॉल पर बोल्ट ने फुल लेंथ बॉल फेंकी। इसे राहुल ने उठाते हुए एक्स्ट्रा कवर की ओर खेला। वहां यशस्वी जायसवाल मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप कर दिया।
राहुल का दूसरा कैच बोल्ट ने अपने ही गेंद पर छोड़ा। पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर बोल्ट ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ बॉल फेंकी। राहुल ने शॉट मिसटाइम किया और मिड ऑफ पर शॉट खेला। होल्डर ने दौड़ते हुए कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथों से छिटक गई।
युद्धवीर सिंह के 5वे ओवर की चौथी बॉल पर बटलर ने डीप मिड विकेट की ओर शॉट खेला और 112 मीटर का छक्का लगा दिया। यह सीजन का दूसरा सबसे लंबा सिक्स था। पहले नंबर पर फाफ डु प्लेसिस हैं। उन्होंने 115 मीटर का सिक्स लगाया था।
अथिया शेट्टी अपने पति और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को चियर करने जयपुर के SMS स्टेडियम पहुंची। राहुल के सिक्स लगाने पर आथिया क्लैप कर अपने पति को चियर किया।
लखनऊ के खिलाड़ी आवेश खान के अंगूठे पर चोट लग गई। स्टोइनिस के 12वें ओवर की तीसरी बॉल पर जायसवाल ने शॉट थर्ड मैन पर शॉट खेला और आवेश ने उनका कैच लपक लिया। कैच लपकने के बाद आवेश के अंगूठे पर चोट आ गई।