उत्तर प्रदेश में टीचर ऑन लाइन अटेंडेंस लगाने का विरोध कर रहे है। संभल मे जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया कम्पोजिट विद्यालय शरीफपुर विकासखंड संभल का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुँच गये। विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए DM ने एक टीचर का मोबाइल भी चैक किया तो मोबाइल से स्कूल टाइम में गेम खेलने का डाटा सबूत के साथ मिल गया DM साहब ने तुरंत निलंबित कर दिया । टीचर स्कूल टाइम मे कैंडी क्रश खेलते सबूत के पकडे गए । DM का कहना था- सरकार आप को सैलरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए देती है । अगर आप यह भी काम ईमानदारी से नही करेंगे तो खेलतें रहिये अपने मोबाइल के अंदर छुपा कर गेम।
रिपोटर – अर्पित यादव