‘कभी स्थगित नहीं होगी विधानसभा’ आम आदमी पार्टी की महिला कैंडिडेट का शॉर्टस-टॉप में ‘ओ लड़का आंख मारे’ पर किया धांसू डांस

फिल्मी जीवन और राजनीतिक जीवन के बीच संतुलन बनाना बहुत भारी होता है. जिन बातों को फिल्मी जीवन में सामान्य माना जाता है और फैंस भी उनके लिए आपकी ताली बजाकर तारीफ करते हैं. वैसी ही बातों पर राजनीतिक जीवन में आप विवाद का शिकार हो सकते हैं. यह बात मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट चाहत पांडेय को शायद अब समझ आ रही होगी. एक्ट्रेस चाहत पांडेय का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है, जिसमें वो महज एक छोटा सा शॉर्ट्स और टॉप पहनकर फिल्मी गाने पर धांसू डांस कर रही हैं. लोग इस वीडियो को देखकर बोल रहे हैं, ‘ऐसी विधायक होगी तो विधानसभा कभी स्थगित नहीं होगी. 66 सेकेंड का वीडियो भाजपा समर्थक कर रहे जमकर शेयर चाहत पांडे छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं, जिन्हें इस बार अरविंद केजरीवाल की आप ने मध्य प्रदेश चुनाव में अपने उम्मीदवार के तौर पर दमोह सीट से उतारा है. इसके बाद ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ है. भाजपा समर्थकों द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर शेयर किए जा रहे वीडियो को आप कैंडिडेट ने कब शूट किया है, ये तो पता नहीं लग रहा है, लेकिन एक मिनट 6 सेकेंड के वीडियो में चाहत पांडे जबरदस्त डांस करती हुई दिख रही हैं. इस गाने में चाहत पांडे फिल्म के गाने ‘आंख मारे’ पर धुआंधार डांस करती दिख रही हैं. चाहत पांडे के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. एकतरफ तो भाजपा समर्थक इसकी निंदा कर रहे हैं और इसे राजनीतिक जीवन में उतरी महिला के लिए सही नहीं बता रहे हैं. दूसरी तरफ बहुत सारे लोग चाहत पांडे के टीवी एक्ट्रेस होने का तर्क देखर उनके डांस करने और वीडियो शेयर करने पर आपत्ति जताने को गलत ठहरा रहे हैं.

विस्तार से जान लीजिए आखिर कौन हैं चाहत पांडे

चाहत पांडे छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं. वह बहुत सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. महज 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से एक्टिंग करियर शुरू करने वाली चाहत ने तेनालीरामा, सावधान इंडिया, नागिन-2, अलादीन और क्राइम पेट्रोल समेत कई मशहूर सीरियल्स में रोल किया है. अब भी वे एक टीवी शो में दिख रही हैं. चाहत दमोह की ही रहने वाली हैं. उन्होंने इसी साल आम आदमी पार्टी जॉइन की थी. इसके बाद उन्हें दमोह सीट पर टिकट दिया गया है, जहां उन्होंने भाजपा के जयंत मलैया और मौजूदा कांग्रेस विधायक अजय टंडन को चुनौती दी है.