विधानसभा चुनाव : बहराइच में पोस्टल बैलेट ने सभी को चौंकाया

बहराइच में पोस्टल बैलेट ने सभी को चौंकाया । विधानसभा चुनाव में भाजपा को सपा ने पोस्टल बैलेट हासिल करने में पीछे छोड़ दिया। 3687 मत में से सपा ने 2163 मत हासिल कर लीड बनाई तो भाजपा 1114 मत पाकर दूसरे नंबर की पार्टी रही। बसपा को 233 मत ही मिल सके।

जिले में पांचवें चरण में मतदान हुआ था। कर्मचारियों के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी। इसका असर साफ दिखाई दिया। पोस्टल बैलेट में सपा ने सभी विधानसभाओं में जीत हासिल की। सदर विधानसभा में सपा के यासर शाह को 349 व भाजपा की अनुपमा जायसवाल को 171, बलहा में सपा के अक्षयबरनाथ कनौजिया को 339 व भाजपा की सरोज सोनकर को 124, पयागपुर में सपा के मुकेश श्रीवास्तव को 272 व भाजपा के सुभाष त्रिपाठी को 239 मत मिले। मटेरा में सपा की मारिया शाह को 337 व भाजपा के अरुणवीर सिंह को 139, महसी में सपा के केके ओझा को 263 व भाजपा के सुरेश्वर सिंह को 159, कैसरगंज में सपा के आनंद यादव को 376 व भाजपा के गौरव वर्मा को 139, नानपारा में सपा की माधुरी वर्मा को 331 और भाजपा-अपना दल सोनेलाल गठबंधन के रामनिवास वर्मा को 143 मत ही मिल सके।

एआइएमआईएम के नानपारा के उम्मीदवार मौलाना लईक ने पोस्टल बैलेट में 13 मत हासिल कर सबको चौंका दिया। वह कांग्रेस के सभी सात प्रत्याशियों से अधिक पोस्टल बैलेट हासिल करने वाले प्रत्याशी रहे। कांग्रेस को सभी जगह महज चार से पांच मत ही मिल सके।

Report : Anil Maurya