14 फरवरी को गोवा में एक चरण में विधानसभा का चुनाव, 10 मार्च को होगी वोटों की गिनती

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। गोवा में 40 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा। 10 मार्च को पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों की गिनती की जाएगी। गोवा के साथ ही पंजाब और उत्तराखंड में भी एक चरण में 14 फरवरी को मतदान किए जाएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या 2,15,368 है, 2017 के विधानसभा चुनावों से मतदान केंद्रों की संख्या 16 प्रतिशत बढ़ाई गई है।
बता दें कि गोवा में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 21 का जादुई आंकड़ा छूना होता है। 2017 के गोवा विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कांग्रेस से कम सीटें जीती थीं। भाजपा केवल 13 सीटे ही जीत सकी थी। कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थी

हालांकि, भाजपा ने 3 एमजीपी विधायकों, 3 जीएफपी विधायकों, दो निर्दलीय और एक एनसीपी विधायक के समर्थन से गोवा में सरकार बनाई। मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने। 17 मार्च 2019 को पर्रिकर के निधन के बाद, तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री का पदभार संभाला।
गोवा में पिछली बार विधानसभा चुनाव 4 फरवरी 2017 को 40 सीटों पर हुआ था। गोवा में 40 सीटों पर चुनाव एक ही चरण में हुए थे। 11 मार्च 2017 को गोवा विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषित हुए थे।